Posts

Showing posts from December 20, 2019

आप जानते हैं “ आप क्या चाहते हैं ?”

Image
आप जानते हैं “ आप क्या चाहते हैं ? ” मैं आज आपसे किसी और के बारे में नहीं बल्कि आप अपने बारे में कितना जानते हैं ? इस बारे में बात कहूँगा क्योकि लोग अपने बारे में कम दूसरे के बारे में ज़्यादा जानकारी रखते हैं , अगर मै कहूँ कि आप अपने बारे मेँ लिखें आप ज्यादा कुछ नहीं लिख पाएगें , क्योकि कुछ इंसान को छोडकर अधिकतर लोग दूसरे के बारे में जानकारी रखना अच्छा लगता है! जब अपने बारे में बात आती है तब इंसान अपने आपसे भागने लगता है! जो इंसान अपने आपको स्वयं पहचान लेता है तब उसके जीवन में अमूलचुल परिवर्तन होते हैं , जब तक स्वयं के बारे में नहीं जानता तब तक वह सुख बाहर किसी दूसरे में ढूँढता फिरता है पूरी ज़िंदगी कष्ट उठता रहता है वह इंसान बायहमुखी वक्तित्व वाला कहा जाता है! जो इंसान जब अपनी स्वयं को पहचान लेता है तब उसमें एक अलग तरह की आंतरिक सुख की अनुभूति होती है और उसे किसी चीज का भय नहीं रहता , किसी भी काम को करने का आत्मबल मजबूत होता है और हर क्षण आनंदित रहता है , उसे अन्तेर्मुखी व्यक्तित्व वाला व्यक्ति कहा जाता है अब मैं आपसे कुछ प्रशन निचे लिखूंगा उसे अपने आपसे पूछना