Posts

Showing posts with the label force

दॄढ़ इच्छाशक्ति

Image
                    दॄढ़ इच्छाशक्ति     कोई भी काम करने के लिए जरूरी बातें ! जिसके बिना सफल हो पाना नामुमकिन है! १॰ अगर किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना हो तो उसे ठानना पड़ेगा! २॰ मतलब उसे उस कारण को ढूँढ निकालना पड़ेगा कि मैं जो करने वाला हूँ , उसका कारण क्या है ? ३॰ जो इंसान सफलता पाना चाहता है , उसका कारण निश्चित हो! ४॰ उस व्यक्ति का WHY? ( क्यों) साफ होना चाहिए मतलब वह यह काम क्यों करना चाहता है ? ५॰ जो काम करना चाहता है उसका कारण मजबूत होना चाहिए! ७॰ किसी चीज को पाने की इच्छा ही काफी नहीं है उसे उसको ठानना पड़ेगा “चाहिए ही चाहिए”! ६॰ वह इंसान तब तक उस वस्तु को नहीं पा सकता जब तक उस व्यक्ति के अंदर उस काम को     करने  की दृढ़ इच्छा  शक्ति पैदा नहीं होती! ७॰ अगर हम उससे कहेगें यह काम करो वह नहीं करेगा जब तक कि वह उसे करने के लिए दृढ़      संकल्पित ना हो जाए! ८॰ उस व्यक्ति के अंदर उस काम करने की जो वो करना चाहता है उसके लिए ताकत पैदा नहीं      होगी! वह या तो  काम को शुरू नहीं करेगा  ,  किसी के कहने पर शुरू भी किया तो उसे बीच में      ही छोड़ देगा!