दॄढ़ इच्छाशक्ति

                    दॄढ़ इच्छाशक्ति 


 कोई भी काम करने के लिए जरूरी बातें ! जिसके बिना सफल हो पाना नामुमकिन है!
१॰ अगर किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना हो तो उसे ठानना पड़ेगा!
२॰ मतलब उसे उस कारण को ढूँढ निकालना पड़ेगा कि मैं जो करने वाला हूँ ,उसका कारण क्या है ?
३॰ जो इंसान सफलता पाना चाहता है, उसका कारण निश्चित हो!
४॰ उस व्यक्ति का WHY? ( क्यों) साफ होना चाहिए मतलब वह यह काम क्यों करना चाहता है?
५॰ जो काम करना चाहता है उसका कारण मजबूत होना चाहिए!
७॰ किसी चीज को पाने की इच्छा ही काफी नहीं है उसे उसको ठानना पड़ेगा “चाहिए ही चाहिए”!
६॰ वह इंसान तब तक उस वस्तु को नहीं पा सकता जब तक उस व्यक्ति के अंदर उस काम को 
   करने की दृढ़ इच्छा शक्ति पैदा नहीं होती!
७॰ अगर हम उससे कहेगें यह काम करो वह नहीं करेगा जब तक कि वह उसे करने के लिए दृढ़ 
   संकल्पित ना हो जाए!
८॰ उस व्यक्ति के अंदर उस काम करने की जो वो करना चाहता है उसके लिए ताकत पैदा नहीं 
   होगी! वह या तो काम को शुरू नहीं करेगा , किसी के कहने पर शुरू भी किया तो उसे बीच में 
   ही छोड़ देगा!

   
९॰ उसके काम के पीछे एक ही चीज काम करती है “ताकत” (FORCE) !
१०॰ उदाहरण: अर्जुन, सचिन तेंदुलकर,अमिताभ बच्चन,महात्मा गाँधी, एकलव्य, नरेंद्र मोदी, केरेलिन इन लोगों में अपने क्षेत्र में जिन कामों को करने की ठान ली और उसे हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए इसके पीछे जो ताकत काम कर रही थी वह “मजबूत कारण” ही था, एकाग्रता थी और उस लक्ष्य पाने के लिए हाथ धोकर पीछे पड  गये 
और दूसरा कोई भी कारण नहीं था वह काम करने का। सफलता झक-मारकर उनके कदमों में आई!

एक शब्दों में कहें तो …..
१॰ मजबूत कारण!
२॰ उसे पाने की दृढ़ इच्छा शक्ति!
३॰ लगातार उसके पीछे लगा रहना जब तक वह उसे मिल न जाए!

अँग्रेजी में कहें तो निम्नलिखित बातें साफ होनी चाहिए!
1॰ WHAT?(आप क्या करना चाहते हैं?)
2. WHY? ( आप क्यों करना चाहते हैं)
3. HOW? ( आप कैसे करेगें)
4. WHEN? (आप कब करेगें)


ऊपर दी गई बातों का जबाब जिस दिन आपके पास साफ-साफ होगा उस दिन आप सफल हो जाएगे!






धन्यवाद....मित्रों!
  



Comments

Popular posts from this blog

ब्रम्ह ज्ञान

महत्वपूर्ण रहस्य

आप जानते हैं “ आप क्या चाहते हैं ?”