“अगर लगे रहोगे तो जीत ही जाओगे”

हर एक के जीवन में और उसके अंतरमन में चल रही बातों का जवाब नहीं मिलता , उसे लेकर वह खुद उलझा रहता है लेकिन उसके प्रयास के और उसकी खुदकी जानने और समझने की छमता को कभी बढ़ाने की कोशिश ही नहीं करता। अगर वह इस बारे में किसी दूसरे के सहारे रहता है उसे जीवन में कभी भी जीवन की मूलभूत बातों का पता नहीं चलता और वह एक पशु के समान आजीवन भटकता रहता है!

        येषां न विद्या न तपो न दानं ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः ।
       ते मृत्यु लोके भुवि भारभूता मनुष्य रूपेण मृगाश्चरन्ति” ।।
अर्थ: जिन लोगों ने जीवन में न तो विद्या अर्जित की है, न कभी दान के काम में लगे हैं, न कभी तप किया है, उनके पास न ज्ञान है, न उत्तम आचरण है, न तो कोई गुण है, और न ही अपने धर्म के प्रति आस्था है वे लोग इस मृत्यु लोक में इस पृथ्वी पर भार बनकर मनुष्य होकर भी पशु के समान आजीवन भटकते रहते हैं!’’

इसका एक जवाब है !        अगर लगे रहोगे तो जीत ही जाओगे

क्या कभी आपके मन में ये सवाल आते हैं? अपने आपसे पूछिए !

१॰ कब तक मैं यू ही संघर्ष करता रहूँगा?

२॰ क्या मेरे हालात कभी बदलेगें?

३॰ पता नहीं मेरे सपने पूरे  होंगे या नहीं?

४॰ मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है?

५॰ उसे इतनी जल्दी कामयाबी कैसे मिल गई?

६॰ कब तक यू ही चलता रहेगा?


जवाब पाने से पहले मैं आपसे एक बात कहूँगा ये जवाब आपको कोई नहीं बताएगा , जवाब आप कभी न कभी आपके कानो तक आए होंगे लेकिन आपने कभी भी उस पर गौर करके उसे महत्व नहीं दिया, आप इन बातों की एक-एक लाइन को पढ़िये और रुककर अपने आपको समय देकर देखिये आप कहाँ खड़े हैं,अपनी गलतियों को सुधार लिजीए बस !

सत्य हमेशा सरल होता है लेकिन लोग उसे कठिन बना देते हैं और भटक जाते है!




“Winner never quit and quitters never win.”
   ( जीतने वाले छोडते नहीं और छोडने वाले जीतते नहीं)

॰ कामयाब लोग हालातों से और चुनौतियों से हार नहीं मानते!

॰ मुश्किलें जीवन का हिस्सा हैं!

॰ ज़िंदगी में कोई भी काम आसान या मुश्किल नहीं होता!

॰ अगर हम किसी भी काम को सीखने के लिए तैयार हैं और सीखकर लगातार 
  कोशिश करते रहें तो हर काम आसान है!
  
॰ मुश्किलें छोटी या बड़ी नहीं होती उनका सामना करने की हमारी क्षमता और जज़्बा 
  छोटा या बड़ा होता है!
  
॰ मुद्दा सिर्फ खुद को बड़ा करने का है इतने बड़े हो जाओ कि मुश्किलें छोटी दिखनी
  लगे! 
  
“If you can’t fly then run if you can’t run then walk if you can’t walk,
  crawl, but whatever you do, you have to keep moving.”

अर्थ: “यदि आप उड़ नहीं सकते तो दौड़िए, आप दौड़ नहीं सकते चलिए, आप चल नहीं सकते तो घिसटिए, आप कुछ भी करिए आपको आगे बढ़ते रहना होगा!”

सोने को अगर चमकना है तो आग से गुजरना ही होगा!

मंज़िल मिल ही जाएँगी भटकते-भटकते ही सही.......बस आपको चलना ही होगा- चलना ही होगा!





धन्यवाद.......मित्रों!


Comments

  1. Did you realize there is a 12 word sentence you can tell your man... that will trigger intense feelings of love and impulsive appeal to you deep within his heart?

    That's because hidden in these 12 words is a "secret signal" that fuels a man's instinct to love, look after and guard you with all his heart...

    ====> 12 Words That Fuel A Man's Desire Instinct

    This instinct is so hardwired into a man's brain that it will make him work better than ever before to make your relationship the best part of both of your lives.

    Matter-of-fact, triggering this all-powerful instinct is so mandatory to achieving the best ever relationship with your man that the instance you send your man one of the "Secret Signals"...

    ...You'll immediately find him open his heart and mind for you in such a way he haven't expressed before and he will identify you as the one and only woman in the galaxy who has ever truly interested him.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ब्रम्ह ज्ञान

महत्वपूर्ण रहस्य

आप जानते हैं “ आप क्या चाहते हैं ?”